दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद टीम के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब केकेआर ने पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर बना दिया तो फिर उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही थी। पोंटिंग के मुताबिक टीम ने इस मैच में काफी गलतियां की जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा और इस बारे में जरुर खिलाड़ियों से बात की जाएगी।
विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से बुरी तरह हरा दिया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस टार्गेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 166 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें काफी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। सुनील नारेन को उनके जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हमने इस मैच में काफी गलतियां की - रिकी पोंटिंग
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की करारी हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मैच का लेखा-जोखा करना इस वक्त काफी मुश्किल है। पहले हाफ में जिस तरह से हमने रन दिए, मैं उससे शर्मिंदा महसूस कर रहा था। हमने 17 वाइड गेंदें डाली और पूरे ओवर डालने के लिए हमें 2 घंटे लग गए। हम एक बार फिर दो ओवर पीछे थे और इसका मतलब ये कि जो खिलाड़ी आखिर के दो ओवर डाल रहे थे उन्हें घेरे के बाहर सिर्फ चार ही प्लेयर रखने की इजाजत थी। कई सारी चीजें इस मैच में हमने ऐसी की जो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए था। हमें अपनी गलतियों को जल्द से जल्द सुधारना होगा। चेंज रुम में इस बारे में खुलकर बात होगी।