ब्रेंडन मैक्कलम से पहले मुझे इंग्लैंड टीम का कोच बनने का मिला था ऑफर, रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 2
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 2

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ब्रेंडन मैक्कलम से पहले उन्हें इंग्लैंड टेस्ट टीम का हेड कोच बनने का ऑफर मिला था। रिकी पोंटिंग के मुताबिक उस वक्त वो इंटरनेशनल क्रिकेट में फुल टाइम कोचिंग के लिए पूरी तैयार नहीं थे और इसी वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

ब्रेंडन मैक्कलम के इंग्लैंड टेस्ट टीम का हेड कोच बनने के बाद से टीम के खेलने के तरीके में काफी बदलाव आया है। अब इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे की ही तरह खेलती है। इंग्लैंड के इस नए खेलने के तरीके को 'बैजबॉल' एप्रोच नाम दिया गया है। इसके तहत उन्हें काफी सफलता भी मिली है।

मेरे पास फुल टाइम कोच बनने का समय ही नहीं था - रिकी पोंटिंग

हालांकि रिकी पोंटिंग के मुताबिक सबसे पहले उन्हें इस पद के लिए ऑफर दिया गया था। रॉब की ने उनसे कोच बनने के लिए कहा था लेकिन व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए उन्होंने इससे इंकार कर दिया। Guerilla Cricket पर बातचीत के दौरान पोंटिंग ने कहा,

ब्रैंडन मैक्कलम के हेड कोच बनने से पहले मुझे ये ऑफर दिया गया था। रॉबर्ट की ने मुझे कुछ कॉल किए थे। हालांकि मैं फुल टाइम इंटरनेशनल कोच बनने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं था। मैंने काफी ट्रैवल किया है और अब मेरे छोटे बच्चे हैं। इसलिए मैं उनसे दूर नहीं रहना चाहता था। जब आपके बच्चे स्कूल जा रहे हों तो फिर उन्हें इधर से उधर करना सही नहीं है और मैं ये नहीं चाहता था।

आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग इस समय आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं। वो पिछले कई सीजन से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस की भी कोचिंग की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now