पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान ने 2015 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हुए मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोहेल खान ने उस मैच में पांच विकेट चटकाए थे जिसमें कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के विकेट थे। हालांकि सोहेल खान के मुताबिक रोहित शर्मा से उन्हें काफी ज्यादा डर लगा था।
भारतीय टीम ने 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 300 रन बना दिए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम इस टार्गेट को हासिल नहीं कर पाई थी। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शतक लगाया था, जबकि सोहेल खान ने पांच विकेट चटकाए थे। ये सोहेल खान के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस भी है।
पाकिस्तान के नादिर अली के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सोहेल खान ने अपने उस परफॉर्मेंस को याद किया। उन्होंने उस मैच में रोहित शर्मा को आउट किया था और सोहेल के मुताबिक अगर रोहित शर्मा टिक गए होते तो फिर काफी ज्यादा रन बना देते।
रोहित शर्मा से मुझे सबसे ज्यादा डर लगा था - सोहेल खान
उन्होंने कहा 'मैं नई गेंद के साथ गेंदबाजी करता हूं और रोहित शर्मा मेरे सामने थे। रोहित शर्मा काफी लेट खेलते हैं और तकनीकी रूप से काफी सक्षम हैं। वो गेंदबाजों की जान निकाल लेते हैं। वो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले गेंदबाज को भी उसी तरह से छक्का मारते हैं जैसे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले गेंदबाज को मारते हैं। वो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिनसे मुझे डर लगा था। अगर वो क्रीज पर रुक जाते हैं तो फिर शतक नहीं दोहरा शतक लगाते हैं। हालांकि मैंने उन्हें आउट कर दिया था।'
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में 15 रन ही बना पाए थे और सोहेल खान की गेंद पर आउट हो गए थे।