टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो हमेशा एम एस धोनी के आभारी रहेंगे। अश्विन के मुताबिक जब वो काफी नए थे तो धोनी ने उनको बड़े मौके दिए। अश्विन के मुताबिक एम एस धोनी ने उनसे क्रिस गेल के खिलाफ नई गेंद से गेंदबाजी करवाई, जो काफी बड़ी बात थी।
दरअसल अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ ही की थी। उस दौरान उन्हें दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला था। धोनी ने मुथैया मुरलीधरन जैसे स्पिनर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था, जो उस वक्त तक महान स्पिनर बन चुके थे।
एम एस धोनी ने मुझे काफी बड़ा मौका दिया था - अश्विन
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान अश्विन ने एम एस धोनी का जिक्र करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में सभी महान खिलाड़ियों से मिला। इसमें मैथ्यू हेडन और एम एस धोनी भी थे। मैं उस वक्त कुछ भी नहीं था लेकिन इसके बावजूद ऐसी टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला, जिसमें मुथैया मुरलीधरन जैसे गेंदबाज थे। एम एस धोनी ने मुझे जो दिया है, पूरा जीवन उसके लिए मैं उनका आभारी रहुंगा। उन्होंने क्रिस गेल के खिलाफ मुझे नई गेंद से गेंदबाजी का मौका दिया था।
आपको बता दें कि अश्विन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। शनिवार को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने अश्विन को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस समारोह में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हुए, जिन्होंने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की। द्रविड़ ने कहा कि अश्विन की विश्व क्रिकेट में शानदार विरासत रहेगी। द्रविड़ ने सम्मान समाराह के दौरान कहा कि मुझे उम्मीद है कि अश्विन का करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और नवीनता के माध्यम से स्पिन गेंदबाजी की कला को आगे बढ़ाया है।