पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज जमान खान ने भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की गति को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान ने जितनी रफ्तार से आईपीएल में गेंद डालकर रिकॉर्ड बनाया है, वो उस रिकॉर्ड को आगामी पीएसएल में तोड़ देंगे। जमान के मुताबिक वो उमरान मलिक से ज्यादा तेज गति से गेंदबाजी करेंगे।
उमरान मलिक की अगर बात करें तो बेहद कम समय में ही वो अपनी रफ्तार से पूरी दुनिया में छा गए हैं। उन्होंने आईपीएल में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा के रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया था। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी और भारत के लिए सबसे तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम की थी। भारतीय गेंदबाजों में कोई उनके आस-पास भी नहीं है।
उमरान मलिक को लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज ने दी प्रतिक्रिया
अपने रफ्तार की वजह से उमरान मलिक की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है लेकिन जमान खान का कहना है कि वो उमरान के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। जमान ने कहा,
मैं पाकिस्तान सुपर लीग के इस संस्करण में उमरान मलिक के सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा।
आपको बता दें कि जमान खान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है और केवल सात लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं। जबकि उन्होंने 30 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 8.26 के इकॉनमी रेट से 40 विकेट चटकाए हैं। पीएसएल 2022 में 18 विकेट लेने की वजह से उन्हें टूर्नामेंट में पिछले सीजन का इमर्जिंग क्रिकटर भी चुना गया था। आगामी सीजन में वो लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलेंगे। जबकि दूसरी तरफ अगर उमरान मलिक की बात करें तो वो भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है।