न्यूजीलैंड के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी जिमी नीशम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो कब संन्यास लेंगे। जिमी नीशम के मुताबिक अभी उनका पहला टार्गेट टी20 वर्ल्ड कप है और इसके बाद ही वो अपने संन्यास को लेकर कोई फैसला लेंगे।
जिमी नीशम की अगर बात करें तो इस वक्त वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जहां पर वो रंगपुर रायडर्स टीम का हिस्सा हैं। नीशम ने न्यूजीलैंड के लिए कई मुकाबले खेले हैं और एक बल्लेबाज और एक फील्डर के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में भी खेलते रहते हैं।
मेरा पहला टार्गेट टी20 वर्ल्ड कप है - जिमी नीशम
बीपीएल में प्रैक्टिस सेशन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिमी नीशम ने अपने संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं ज्यादा लॉन्ग टर्म गोल नहीं बनाता हूं। निश्चित तौर पर अभी मेरा पहला टार्गेट टी20 वर्ल्ड कप है और मैं न्यूजीलैंड के लिए इसे जीतना चाहुंगा। इसके बाद मैं शायद थोड़ा ब्रेक लूंगा और अपने इंटरनेशनल फ्यूचर के बारे में सोचुंगा कि मुझे न्यूजीलैंड के लिए खेलना है या फिर टी20 लीग्स में खेलना है। मेरे हिसाब से एक ऑलराउंडर के तौर पर अगर आप 35-36 साल की उम्र तक खेल लेते हैं तो फिर ये एक अच्छा करियर है। इसलिए मैं जितना हो सके फिट रहने की कोशिश करुंगा और अच्छे शेप में रहना चाहुंगा। उम्मीद है कि मुझे इंजरी नहीं होगी और देखने वाली बात होगी कि मैं कितना लंबा खेल सकता हूं और टीम को जीत दिला सकता हूं।
आपको बता दें कि जिमी नीशम ने अभी तक 264 टी20 मुकाबलों में 3686 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा है। उनकी भूमिका न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में काफी अहम हो सकती है।