रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल (IPL) में दोबारा वापसी करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो अब आईपीएल में दोबारा खेलेंगे या नहीं। एबी डीविलियर्स ने कहा है कि उन्होंने एक बार जो फैसला कर लिया वो कर लिया और अब वो दोबारा संन्यास से वापस नहीं आने वाले हैं।
दरअसल एबी डीविलियर्स ने साल 2021 में अचानक अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले से आरसीबी का हर एक फैन दुखी था। वहीं टीम के खिलाड़ी भी काफी हैरान थे। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एबी डीविलियर्स ने कई धुआंधार पारियां अपने आईपीएल करियर के दौरान खेलीं। कई मुकाबले ऐसे रहे जिसमें उन्होंने हार के मुंह से टीम को मैच जिताया। एबी डीविलियर्स को दुनिया भर के समर्थकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। आईपीएल में एबी डीविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी काफी मशहूर थी।
मैं अब आईपीएल में वापसी नहीं करुंगा - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स के कई बार आईपीएल में वापसी की अटकलें भी लगाई गईं लेकिन उन्होंने हर बार इससे इंकार कर दिया और अब एक बार फिर दोबारा इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने इस बारे में पहले भी सोचा था लेकिन अब मैं वापसी नहीं करुंगा। मैंने अपना मन बना लिया है। अपने करियर में हमेशा में अपने फैंस और टीम के प्रति वफादार रहा हूं।
आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इसके बाद भी वो बिग बैश लीग और आईपीएल में खेल रहे थे। हालांकि 2021 में उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया और अब डीविलियर्स किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं। इससे पहले उनके आरसीबी का मेंटर बनने की खबरें आई थीं लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है।