इंग्लैंड (England) के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शानदार गेंदबाजी करने वाले आदिल राशिद ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में नीलामी प्रक्रिया होनी है। राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मैचों में धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पीटीआई से बातचीत करते हुए आदिल राशिद ने कहा कि हाँ इस बार मैं आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम देने वाला हूँ। किसी टीम के साथ बातचीत चलने के सवाल पर आदिल राशिद ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया।
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि साधारणतः मैं तेज गेंद डालता हूँ लेकिन इस मैच में धीमी गति से गेंदबाजी कर रहा था। यही मेरी योजना थी और मैं उसी के अनुसार चल रहा था। अपनी ही टीम के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को लेकर राशिद ने कहा कि वह हवा में गेंद तेज डालते हैं। यही बात पाकिस्तान के शादाब खान पर भी लागू होती है। मैंने धीमी गेंदबाजी करने का रास्ता अपनाया।
गौरतलब है कि इयोन मॉर्गन के जाने के बाद जोस बटलर को कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम को कुछ मौकों पर हार का सामना भी करना पड़ा था। उसके बाद इस टीम ने फिर से एकजुटता दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप में उम्दा क्रिकेट खेली और फाइनल मैच में जीत दर्ज करते हुए सफेद गेंद क्रिकेट की चैम्पियन बन गई।
पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में दो मुकाबले लगातार गंवाए थे लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीका और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पराजित करते हुए पाकिस्तान ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल में पाक टीम की बैटिंग लड़खड़ा गई और उनको हार का सामना करना पड़ा।