MS Dhoni पहले संन्यास लेंगे या पीयूष चावला? वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने खोला बड़ा राज

पीयूष चावला और एम एस धोनी (Photo Credit - @msdfansofficial)
पीयूष चावला और एम एस धोनी (Photo Credit - @msdfansofficial)

Piyush Chawla Opens Up On His Retirement : टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने अपने संन्यास को लेकर काफी मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ ने उनसे एक बार संन्यास को लेकर सवाल किया था कि पाजी आप आखिर कब तक खेलेंगे। इस पर मैंने जवाब दिया कि सचिन तेंदुलकर के साथ मैंने खेला था और उनके बेटे के साथ भी खेला। अब मैं तुम्हारे बेटे के साथ खेलकर संन्यास लूंगा।

पीयूष चावला की अगर बात करें तो उनका इंटरनेशनल करियर उतना खास नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर में 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 7, वनडे में 32 और टी20 में 4 विकेट चटकाए थे। साल 2006 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पियूष चावला ने आखिरी मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद वो टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेल सके। हालांकि वो 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा जरूर थे।

पीयूष चावला ने अपने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा

पीयूष चावला का इंटरनेशनल करियर भले ही काफी पहले खत्म हो गया था लेकिन वो अभी भी आईपीएल समेत अन्य डोमेस्टिक लीग्स में खेलते हैं। चावला की उम्र 35 साल हो गई है लेकिन उनके फिटनेस पर अभी ज्यादा असर नहीं पड़ा है। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पोडकास्ट पर जब पीयूष चावला से पूछा गया कि पहले धोनी संन्यास लेंगे या वो लेंगे। इस पर उन्होंने कहा,

एम एस धोनी पहले संन्यास लेंगे, फिर मैं लूंगा (हंसते हुए)। कुछ समय पहले पृथ्वी शॉ ने मुझसे कहा पीसी भाई बस करो यार अब। मैंने कहा कि सचिन तेंदुलकर के साथ मैंने खेला था और उनके बेटे के साथ भी खेला। अब मैं तुम्हारे साथ खेल रहा हूं और तुम्हारे बेटे के साथ खेलने के बाद ही मैं संन्यास लूंगा।

आपको बता दें कि पीयूष चावला आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन भी वो इसी टीम का हिस्सा थे। अब देखने वाली बात होगी कि वो किस टीम में जाते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications