Rohit Sharma Message MI Player Late Night : मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा ने उन्हें एक बार काफी लेट नाइट मैसेज किया था और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आउट करने का प्लान बनाया था। चावला के मुताबिक रोहित शर्मा एक कप्तान नहीं बल्कि लीडर हैं। उन्हें पता है कि खिलाड़ियों से उनका बेस्ट कैसे निकलवाया जाता है और इसी वजह से वो इतने सफल कप्तान हैं।
पीयूष चावला की अगर बात करें तो आईपीएल में वो कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। उनका नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में आता है। वो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने काफी सफलता हासिल की है।
रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को आउट करने की प्लानिंग की - पीयूष चावला
वहीं पीयूष चावला ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की काफी तारीफ की। चावला ने शुभांकर मिश्रा के पोडकास्ट पर कहा,
रोहित शर्मा किसी भी चीज को लेकर मुझसे काफी खुलकर बात करते हैं। उन्होंने एक बार मुझे रात को ढाई बजे मैसेज किया और चर्चा करने लगे कि डेविड वॉर्नर को किस तरह से आउट करना है। उन्होंने पूरा एक डायग्राम बनाकर डेविड वॉर्नर को आउट करने की प्लानंग की।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में अभी तक काफी सफलता हासिल की है। उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपनी कप्तानी में जिताया। भारत ने 11 साल बाद आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती। वहीं आईपीएल में भी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल का चैंपियन बनाया। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट कप्तानों में गिना जाता है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस वक्त चेन्नई में मौजूद हैं, जहां पर इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया काफी लंबे समय के बाद कोई टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी।