दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए बॉल टेंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़) की घटना को लेकर रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। अब इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का भी बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनसे कहा गया तो वापसी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क से इंटरव्यू के दौरान जब क्लार्क से पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान दोबारा से करने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि अगर सही लोगों ने मुझसे इस बारे में पूछा तो मैं इस पर विचार करुंगा। क्लार्क ने कहा कि बॉल टेंपरिंग की ये घटना सही नहीं है और इससे वो हैरान हैं। गौरतलब है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्राफ्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बॉल टेंपरिंग करते हुए पाए गए थे। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये स्वीकार भी कर लिया। इसके साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इस घटना को कबूल कर लिया और कहा कि उन्होंने लंच के समय ये प्लान बनाया था, ताकि मैच में वापसी कर सकें। इस घटना के बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने साफ कर दिया कि स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान बने रहेंगे। जेम्स सदरलैंड ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्टीव स्मिथ इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं। हम अपनी तरफ से इस मामले की जांच कर रहे हैं और सब कुछ स्पष्ट होने के बाद ही हम इस पर आगे कुछ कह पाएंगे। सदरलैंड ने कहा कि वो इस घटना से हैरान हैं और बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस अपनी टीम पर गर्व करना चाहते हैं लेकिन ये घटना शर्मसार करने वाली है। ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए दुखद दिन है। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ अभी भी हमारे कप्तान हैं।