संजू सैमसन के पास ऋषभ पंत जैसा एक्स फैक्टर नहीं है, मैं उनको विकेटकीपर के तौर पर टीम में नहीं रखूंगा - पूर्व क्रिकेटर ने चौंकाने वाला बयान दिया

संजू सैमसन, इशान किशन और ऋषभ पंत को लेकर आई प्रतिक्रिया
संजू सैमसन, इशान किशन और ऋषभ पंत को लेकर आई प्रतिक्रिया

पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही संजू सैमसन ने रन बनाए हों लेकिन भारतीय टीम के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर के तौर पर वो सैमसन और इशान किशन (Ishan Kishan) से आगे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रखेंगे।

इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा कि ऋषभ पंत के पास वो एक्स फैक्टर है जिसकी वजह से उन्हें इन दो बाकी खिलाड़ियों से आगे रखा जाता है। इसी वजह से वो टेस्ट और वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होंगे।

हालांकि सबा करीम का ये भी मानना है कि सैमसन ने हाल ही में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उन्हें टीम में एक बल्लेबाज के तौर पर जरूर खिलाया जा सकता है। हालांकि इशान किशन शायद टीम में जगह ना बना पाएं। उन्होंने कहा,

मैं ऋषभ पंत को संजू सैमसन और इशान किशन से आगे रखूंगा। पंत के पास जो एक्स फैक्टर है वो इन दोनों खिलाड़ियों के पास नहीं है। सैमसन एक बेहतरीन स्ट्रोक प्लेयर हैं और बल्लेबाज के तौर पर वो टीम में जगह बना सकते हैं। हालांकि इशान किशन खुद को मिले मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाए हैं। इसी वजह से उनको इस लिस्ट में नीचे रखा गया है। इसी वजह से सफेद गेंद की क्रिकेट और रेड बॉल की क्रिकेट दोनों में पंत मेरी पहली च्वॉइस होंगे। संजू सैमसन की मेन टीम में वापसी विकेटकीपर के तौर पर नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर होगी।

संजू सैमसन की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन ने 21 रन बना भी दिए थे।

Quick Links