भारत को हराने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम में एक और दिग्गज की हुई एंट्री, अपने ही देश के खिलाफ देगा एशियाई टीम को ट्रेनिंग

vishal
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty

Sri Lanka Cricket Team New Bowlling Coach: हाल ही में टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-0 से हराने के बाद अब श्रीलंका की टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इस दौरे के लिए श्रीलंका ने अपने नए बॉलिंग कोच की घोषणा कर दी है। इस दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को बनाया गया है। जीं हां हम बात कर रहे हैं इयान बेल की। इयान बेल इंग्लैंड दौरे के लिए श्रीलंका टीम के नए बल्लेबाजी कोच बन गए हैं। अब ये पूर्व बल्लेबाज अपनी ही टीम के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाजों को तैयार करता हुआ दिखाई देगा।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ श्री एश्ले डी सिल्वा ने टीम के नए बल्लेबाजी कोच की जानकारी साझा की है। डी सिल्वा ने कहा कि,

हमने इयान को स्थानीय परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए स्थानीय जानकारी रखने वाले व्यक्ति को लाने के लिए नियुक्त किया है। इयान को इंग्लैंड में खेलने का बहुत अनुभव है और हमें विश्वास है कि उनकी सलाह इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम की मदद करेगी।

इयान बेल का क्रिकेट करियर

इयान बेल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू साल 2004 में किया था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट, 161 वनडे और 8 टी20 मैच खेले थे। 118 टेस्ट मैचों में इयान ने बल्लेबाजी करते करते हुए 7727 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा 161 वनडे मैचों में इयान ने 5416 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 35 अर्धशतक निकले थे। वहीं 8 टी20 मैचों में इयान ने 188 रन बनाए थे। जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।

दोनो टीमों के बीच खेली जाएगी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जिसका पहला मैच 21 अगस्त से 25 अगस्त तक खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा टेस्ट 29 तो तीसरा टेस्ट मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले 16 अगस्त को इयान बेल श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications