ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने एशेज सीरीज के लिए मोईन अली की इंग्लैंड टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोईन अली का सेलेक्शन टीम में नहीं होना चाहिए था। इयान चैपल के मुताबिक फिंगर स्पिनर पारी को कंट्रोल करते हैं और विकेट भी निकालकर देते हैं लेकिन मोईन अली के पास इस तरह की स्किल नहीं है।
मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में 64 मुकाबले खेलने के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था। मोईन अली ने कहा था कि उनमें लंबा प्रारूप खेलने की भूख नहीं बची है और इसी वजह से वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। हालांकि अब मोईन अली ने एक बार फिर एशेज सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने पहले मैच में कुल 33 ओवर डाले जिसमें 147 रन दिए और इस दौरान दो विकेट चटकाए।
इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इससे पहले कहा था कि मोईन अली के आने से टीम मजबूत होगी और वो एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। हालांकि इयान चैपल ने मोईन अली के सेलेक्शन को गलत बताया है।
मोईन अली के पास वो स्किल नहीं है जिसकी इंग्लैंड को जरूरत है - इयान चैपल
वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "इंग्लैंड की सबसे बड़ी गलती ये रही कि वो किसी दूसरे प्लेयर की तरफ गए और मोईन अली को वापस लेकर आए। इंग्लैंड की दिक्कत ये है कि वो एक खास किस्म का गेंदबाज चाहते हैं और रेहान अहमद उस क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठते हैं। सेलेक्शन करने का ये तरीका नहीं होता है। वे एक ऐसा फिंगर स्पिनर चाहते हैं जो उन्हें वो कंट्रोल दे सके लेकिन मोईन अली कभी ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनके पास वो स्किल ही नहीं है।"