ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक कप्तान के तौर पर कमिंस की काफी तारीफ की है और कहा है कि उन्हें कप्तानी की काफी अच्छी समझ है। इयान चैपल ने इसके लिए पाकिस्तान के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान के एक बयान का उदाहरण दिया कि किस तरह से उन्होंने अच्छी कप्तानी के लिए गेंदबाजी की समझ होने की बात कही थी।
पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने सबसे पहले ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से बुरी तरह हराया। इसके बाद उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम को मात दी।
हालांकि जब पैट कमिंस को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था तो इस फैसले पर सवाल भी उठाए गए थे। कमिंस को कप्तान बनाने की आलोचना की गई थी। अब इयान चैपल ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है और कहा कि एक गेंदबाज होने के नाते कमिंस को कप्तानी की काफी अच्छी समझ है।
पैट कमिंस काफी बेहतरीन कप्तान हैं - इयान चैपल
Wide World of Sports से बातचीत के दौरान इयान चैपल ने कहा "जिन लोगों ने भी सवाल उठाया था कि कमिंस क्या अच्छे कप्तान होंगे क्योंकि वो तेज गेंदबाज हैं, शायद उन्होंने उनके टेस्ट करियर को अच्छी तरह से देखा नहीं था। कमिंस की तारीफ इसलिए बनती है कि वो तभी अटैक करेंगे जब उन्हें लगेगा कि इसके लिए समय सही है। पहले टेस्ट मैच के दौरान जब नाथन लियोन के साथ साझेदारी के दौरान उन्होंने अटैक किया तो उन्हें उस वक्त वही सही लगा था। उनके इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।"
इयान चैपल ने आगे कहा "इमरान खान ने कहा था कि एक बेहतर कप्तान होने के लिए आपको गेंदबाजी को समझना होगा। अब एक गेंदबाज से बेहतर गेंदबाज को कौन समझ सकता है।"