ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) क्रिकेट जगत की नई वर्ल्ड कप चैंपियन बन गई है। वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में भारत (Indian Cricket Team) को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाम हासिल किया। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह छठी बार था जब ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया। हालांकि जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी, उस समय किसी को यह नहीं लगा था कि यह टीम इस बार चैंपियन बनेगी लेकिन पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई में टीम ने शानदार वापसी और इतिहास रच दिया। वहीं अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल (Ian Chappell) ने पैट कमिंस की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कमिंस अब अच्छे कप्तान से भी ऊपर जा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बात करते हुए इयान चैपल ने पैट कमिंस की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अच्छे कप्तानों से आगे निकल चुका है। वह बहुत अच्छा कप्तान है। मैंने सोचा था कि वह एक अच्छा कप्तान होगा लेकिन अब मुझे लगता है कि वह उससे भी आगे निकल चुका है। यह आश्चर्य की बात है। मैंने शुरू से सोचा था कि वह एक ठीक कप्तान बनेगा लेकिन शायद जितना मैंने सोचा था, वह उससे भी बेहतर है। वह शानदार कप्तान रहा है।’
इयान चैपल के अलावा कई और क्रिकेट दिग्गज भी पैट कमिंस की कप्तानी की जमकर तारीफ कर चुके हैं। दरअसल, वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद सभी ने यही सोचा था कि यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरे सपने की तरह होने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कमिंस की अगुवाई में टीम ने इन दोनों मैचों के बाद भी हार नहीं मानी और जबरदस्त वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज में लगातार सात मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं सेमीफाइनल और फिर फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।