विराट कोहली के इंग्लैंड में आंकड़ों पर इयान चैपल ने उठाए सवाल

ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने वर्तमान समय के महान बल्लेबाजों को लेकर विराट कोहली के इंग्लैंड की जमीन पर आंकड़ों पर सवाल उठाया है। एक समाचार वेबसाइट के लिए कॉलम लिखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि टॉप बल्लेबाजों की सूची में डेविड वॉर्नर को भी शामिल किया जाना चाहिए। स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन के क्लब में वॉर्नर को शामिल करने की बात कहते हुए इंग्लैंड में भारतीय कप्तान के टेस्ट रिकॉर्ड पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत में वॉर्नर की बल्लेबाजी देखते हुए उन्हें भी वह सम्मान मिलना चाहिए और टॉप पांच बल्लेबाजों में गिना जाना चाहिए।

चैपल के अनुसार "विश्व में चोटी के टेस्ट बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ, जो रूट और विराट कोहली का नाम आता है। देखा गया है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आसानी से तीन में जगह बना सकते हैं। विलियम्सन को शामिल भी किया जाना चाहिए क्योंकि उनका औसत स्मिथ के बाद आता है। डेविड वॉर्नर को भी उनकी बल्लेबाजी के कारण इसमें शामिल किया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि डेविड को शामिल कर लिया जाना चाहिए लेकिन उनका रिकॉर्ड भारत में अच्छा नहीं है, तो कोहली का इंग्लैंड में उनसे भी खराब रिकॉर्ड है। उन्होंने ओवलऑल औसत के आधार पर वॉर्नर को टॉप 5 टेस्ट खिलाड़ियों की सूची में शामिल करने के लिए कोहली के इंग्लैंड में प्रदर्शन पर सवाल उठाए।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में विश्व के टॉप चार बल्लेबाज स्मिथ, कोहली, रूट और विलियमसन को माना जाता है। इनमें भी सबसे शानदार वही माना जाता है, जो तीनों प्रारूपों में खुद को एक समान ढालने की क्षमता रखता हो।

2014 के इंग्लैंड दौरे पर कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में 13 के औसत से महज 134 रन बनाए थे, यह उनके नाम के अनुसार खराब प्रदर्शन ही कहा जा सकता है। इसी को लेकर चैपल ने वॉर्नर के भारत में खराब रिकॉर्ड को नजरअंदाज करते हुए टॉप 5 में शामिल करने की बात कही।

App download animated image Get the free App now