भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया से बड़ा बयान

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे की मेजबानी करना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच खेलने से भी बेहतर है। पाकिस्तान के जियो न्यूज से बातचीत में चैपल ने इन बातों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि मैंने 1996 में टोरंटो में एक टूर्नामेंट किया था, जहां भारत और पाकिस्तान दोनों खेल रहे थे और मुझे याद है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बात की गई थी। मैंने कहा कि तुम एक-दूसरे को नापसंद क्यों करते हो? उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है, हम एक-दूसरे को नापसंद नहीं करते हैं। यह देखना दिलचस्प था कि वे किस तरह मिक्स हुए। राजनेताओं ने दोनों के बीच दुश्मनी पैदा की। मुझे लगता है कि यह बहुत ही हास्यास्पद है कि आपको भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच देखने को नहीं मिले।

एमसीजी में भारत बनाम पाकिस्तान टेस्ट होने के विचार के बारे में बातचीत का जिक्र करते हुए इयान चैपल ने कहा कि क्यों नहीं, यह संयुक्त अरब अमीरात में खेलने से बेहतर है लेकिन वह भारत को पाकिस्तान और पाकिस्तान को भारत की यात्रा करते हुए देखना पसंद करेंगे।

टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के अगले चरण में जगह नहीं बनाते देखना निराशाजनक है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रदर्शन पर भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला वह कुछ ऐसा था जिसकी वह हमेशा इस टीम से उम्मीद करेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का भविष्य अब श्रीलंका और इंग्लैंड के मैच पर है। इंग्लैंड की टीम जीत जाती है, तो ऑस्ट्रलिया की टीम बाहर हो जाएगी। श्रीलंका की जीत से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जा सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now