ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को तीसरे टेस्ट मुकाबले में मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम को सही बैलेंस प्रदान करना है तो फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में लाना होगा। चैपल के मुताबिक हार्दिक पांड्या के आने के बाद ही इंडियन टीम बैलेंस्ड हो सकती है।
इयान चैपल के मुताबिक वो भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले को समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उन्होंने हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम से दूर क्यों रखा है। चैपल के मुताबिक अगर पांड्या टीम में आते हैं तो फिर इंडियन टीम का बैलेंस और भी ज्यादा अच्छा हो जाएगा।
हार्दिक पांड्या को टेस्ट मैचों में मौका मिलना चाहिए - इयान चैपल
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान इयान चैपल ने कहा 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हार्दिक पांड्या टीम में क्यों नहीं हैं। लोग कह रहे हैं कि वो ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। आप मेडिकल के लोगों की बात सुन रहे हैं या फिर क्रिकेट के लोगों से बात की है लेकिन अगर पांड्या खेलना चाहते हैं तो फिर उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए। वो एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। वो काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और बेहतरीन फील्डर भी हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत में सही बैलेंस हासिल करने के लिए कैमरन ग्रीन की जरूरत थी और मेरे हिसाब से भारत को हार्दिक पांड्या की जरूरत है।'
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे और इसी वजह से हार्दिक पांड्या पहले मुकाबले में कप्तानी करेंगे। हार्दिक ने हाल ही में शादी की है और उनको भी एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। हार्दिक ने काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।