Youngest to Score 150+ in ICC ODI Tournaments: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा इवेंट में बुधवार को एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला। जहां इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड जैसी मजबूत और दावेदार टीम को 8 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की इस जबरदस्त जीत में उनके युवा होनहार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का सबसे अहम योगदान रहा।
अफगान टीम के युवा स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने वन मैन आर्मी शो दिखाया और बल्लेबाजी में इंग्लिश गेंदबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा। इस अफगानी स्टार बल्लेबाज ने 146 गेंद में 177 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहां उन्होंने आईसीसी इवेंट्स में सबसे कम उम्र में 150 प्लस का स्कोर किया। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में खेली 150 रनों से ज्यादा की पारी।
3. इमरान नजीर (पाकिस्तान)- 160 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर कई साल तक इस टीम के साथ खेलते रहे। इस पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने 2007 में एक बहुत ही बेहतरीन पारी खेली थी। इमरान नजीर ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 121 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 8 छक्कों से 160 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। 21 मार्च 2007 के दिन इमरान नजीर ने ये पारी खेली। उस दिन तक उनकी उम्र 25 साल 95 दिन थी। वो आईसीसी इवेंट्स में 150 या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
2. कपिल देव (भारत)- 175 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव की 175 रनों की नाबाद ऐतिहासिक पारी को कोई नहीं भूल सकता है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी इस पारी को वर्ल्ड कप 1983 में अंजाम दिया था। 18 जून 1983 को कपिल देव ने 16 चौके और 6 छक्कों से 138 गेंदों में 175* रन बनाए। जब कपिल देव ने ये पारी खेली, उस वक्त उनकी उम्र 24 साल 163 दिन की थी। वो आईसीसी इवेंट्स में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
1. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)- 177 रन
अफगानिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में कमाल कर दिखाया। इस मैच में जादरान ने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 146 गेंदों में 177 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के लगाए। जादरान ने 23 साल 76 दिन की उम्र में ये शानदार पारी खेली और इसके साथ ही वो आईसीसी इवेंट्स में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।