मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर गिरी गाज, ICC ने सुनाई कड़ी सजा

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर लगा जुर्माना (Photo Credit_Getty)
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर लगा जुर्माना (Photo Credit_Getty)

ICC Takes Action on Travis Head And Mohammed Siraj : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आपस में भिड़ने की कीमत चुकानी पड़ी है। एडिलेड टेस्ट मैच में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद के बाद आईसीसी ने सोमवार को बड़ा एक्शन लेते हुए इन दोनों ही खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है।

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिंक बॉल से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविड हेड को फाइन किया गया है। जहां एक तरफ मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, तो वहीं ट्रेविड हेड पर भी आईसीसी का हंटर चला है और उन्हें किसी जुर्माने का सामना तो नहीं करना पड़ा है, लेकिन एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।

आईसीसी ने दोनों ही खिलाड़ियों को कोड ऑफ कन्डक्ट के तहत दोषी पाया है। जिसमें मोहम्मद सिराज को सेंड ऑफ का इशारा करने के लिए अनुच्छेद 2.5 का गुनहगार मानते हुए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बहस में शामिल होने की वजह से अनुच्छेद 2.13 का दोषी करार देते हुए 1 डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।

इन दोनों ही खिलाड़ियों पर आईसीसी ने इस एक्शन को लेकर बयान जारी किया है। आईसीसी ने कहा कि,

"सिराज को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। यह अनुच्छेद "ऐसी भाषा, हरकत या हाव-भाव को दिखाने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज को अपमानित करती है या आउट होने पर एग्रेसिव रिएक्शन को भड़का सकती है।"

वहीं आईसीसी ने ट्रेविस हेड को लेकर कहा कि,

"हेड को भी आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है, जो 'किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार' से संबंधित है।"

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड करने के बाद सेंड ऑफ का इशारा किया था। तो वहीं हेड ने भी सिराज को कुछ शब्द कहे थे। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों पर आईसीसी ने ये कार्रवायी की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications