Champions Trophy 2025 Match Officials Announced: वर्ल्ड क्रिकेट पर कुछ ही दिनों में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच छाने वाला है। इस मेगा इवेंट को लेकर एक तरफ तो इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें जोर-शोर से तैयारियों में जुट चुकी हैं। तो इसी तरह से आईसीसी भी इस मिनी वर्ल्ड कप को लेकर अपनी आखिरी तैयारी को पूरा करने में लगी है। इसी बीच आईसीसी ने बुधवार को इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी घोषणा की है।
आईसीसी ने की चैंपियंस ट्रॉफी ऑफिशियल्स की घोषणा
आईसीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर मैच ऑफिशियल्स के नामों का ऐलान कर दिया है। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने अंपायर्स और मैच रेफरी के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। जिसमें एक से एक अनुभवी और दिग्गज अंपायर और मैच रेफरी को पैनल में शामिल किया गया है।
अंपायर्स पैनल और मैच रेफरी पैनल में दिग्गजों को मिली जगह
चैंपियंस ट्रॉफी के मैच ऑफिशियल्स की बात करें तो इसमें अंपायर्स में कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफ्फानी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन जैसे अंपायर्स को शामिल किया है। तो वहीं मैच रेफरी की बात करें तो इसमें आईसीसी ने डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को चुना है। इस तरह से अब आईसीसी ने मैच ऑफिशियल्स के पैनल को तैयार कर लिया है।
आईसीसी अंपायर्स और मैच रेफरी पैनल के ऑफिसर का बयान
आईसीसी के अंपायर्स और मैच रेफरी के सीनियर मैनेजर सीन ईजी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि,
"हमें आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच ऑफिशियल्स की इस उच्च योग्यता वाली टीम का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। टूर्नामेंट को सुचारू रूप से चलाने में उनकी सामूहिक विशेषज्ञता और अनुभव अमूल्य होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"हम हमेशा ऐसे प्रतिष्ठित आयोजनों के लिए सबसे योग्य ऑफिशियल्स को अपॉइंट करने का प्रयास करते हैं, और हमें विश्वास है कि यह ग्रुप पाकिस्तान और यूएई दोनों में शानदार काम करेगा। हम उन्हें एक यादगार टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
मैच अंपायर: कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफ्फानी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन
मैच रेफरी: डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट।