गुरुवार को आईसीसी ने साल 2023 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Emerging Player of the Year) का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया। इस अवार्ड को पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने अपने नाम किया, जबकि महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की फिबी लिचफील्ड विजेता बनीं। अवार्ड जीतने के दावेदारों में रविंद्र के साथ भारत के यशस्वी जायसवाल, दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोट्ज़ी और श्रीलंका के दिलशान मधुशंका का भी नाम शामिल था। वहीं, लिचफील्ड के साथ महिला वर्ग में अवार्ड जीतने की रेस में बांग्लादेश की मारुफा अख्तर, इंग्लैंड की लॉरेन बेल और स्कॉटलैंड की डार्सी कार्टर शामिल थीं। हालाँकि, अपने-अपने वर्ग में रविंद्र और लिचफील्ड ने अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा।
रचिन रविंद्र के लिए पिछला साल जबरदस्त रहा, खासकर वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने साल 2023 में वनडे में 41 की औसत से 820 रन बनाये, जबकि 6.02 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 18 विकेट भी अपने नाम किये। इसके अलावा T20I में उनके बल्ले से 18.20 की औसत से 91 रन आये और गेंदबाजी में 9.11 की इकॉनमी से रन देकर 5 विकेट लिए।
20 वर्षीय फिबी लिचफील्ड मौजूदा समय में सबसे प्रतिभाशाली महिला बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने पिछले साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से आईसीसी ने उन्हें महिला वर्ग में इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना। लिचलफील्ड ने टेस्ट में 87 वनडे में 344 और T20I में 88 रन बनाये थे।
बास डी लीड और क्वींटर एबल को चुना गया एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी ने एसोसिएट टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अवार्ड दिया। पुरुष वर्ग में नीदरलैंड्स के बास डी लीड को एसोसिएट क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने पिछले साल वनडे में 31 विकेट लिए और 424 रन भी बनाये थे।
महिला वर्ग में यह अवार्ड केन्या की क्वींटर एबल को दिया गया है। एबल ने पिछले साल T20I में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंदबाजी में 30 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी में 476 रन भी बनाये थे।