आईसीसी (ICC) ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (POTM) अवार्ड के लिए नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। नॉमिनेट किए खिलाड़ियों में भारत के बल्लेबाज विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर और जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा शामिल हैं। महिला वर्ग में भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा तथा पाकिस्तान की निदा दार को नॉमिनेट किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों का पिछले महीने जबरदस्त प्रदर्शन रहा और उसी के दम पर इन्हें आईसीसी ने इस खास अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। विजेता का ऐलान वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।
विराट कोहली ने पिछले महीने महज चार पारियां ही खेली लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से कुछ शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की यादगार मैच जिताऊ पारी खेली थी। पाक के खिलाफ टीम मुश्किल स्थिति में थी लेकिन दिग्गज बल्लेबाज ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं अगले मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी पूर्व भारतीय कप्तान ने नाबाद 62 रन बनाये थे। हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में उनके बल्ले से महज 12 रन ही आये आये थे लेकिन महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही गुवाहाटी टी20 में उन्होंने 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी। कुल मिलाकर कोहली ने अक्टूबर में 205 की औसत और 150.73 के शानदार स्ट्राइक रेट से 205 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे।
डेविड मिलर के लिए भी पिछला महीना बेहतरीन रहा। भारत में खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक नाबाद जड़ा था। वहीं वनडे सीरीज के दौरान भी लखनऊ में उनके बल्ले से नाबाद 75 रनों की पारी आई थी। उन्होंने कुल सात पारियों में 303 की अविश्वसनीय औसत से 303 रन बनाये थे। इस दौरान वह छह बार नाबाद रहे, जो दर्शाता है कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
सिकंदर रजा के लिए यह पूरा साल अभी तक प्रदर्शन के लिहाज से बहुत ही जबरदत्स रहा है और उनका अच्छा प्रदर्शन पिछले महीने भी देखने को मिला। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने छह मैचों में बल्ले के साथ 145 रन बनाये और गेंद के साथ 9 विकेट चटकाए। इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन से मिली रोमांचक जीत में उनका रोल अहम रहा और उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किये थे।