बांग्लादेश के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज को चुना गया आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, अवार्ड जीतने वाले तीसरे श्रीलंकाई

कामिन्दु मेंडिस का सराहनीय प्रदर्शन रहा था
कामिन्दु मेंडिस का सराहनीय प्रदर्शन रहा था

आईसीसी (ICC) ने मार्च माह के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी के नाम का खुलासा कर दिया है। इस बार यह अवार्ड श्रीलंका के कामिन्दु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने जीता है। मेंडिस ने पिछले महीने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इसी वजह से अन्य दावेदारों को मात देने में कामयाब रहे। उनके साथ अवार्ड जीतने की रेस में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और आयरलैंड के मार्क अडेयर शामिल थे।

Ad

बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिन्दु मेंडिस को पिछले महीने बांग्लादेश दौरे पर मौका मिला था। हालाँकि, दौरे की शुरुआत में खेली गई T20I सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने तीन मुकाबलों में 68 रन बनाये थे लेकिन सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट में उनका बल्ला जमकर चला और दोनों पारियों में शतक बनाया। उन्होंने पहली पारी में 102 रन बनाये थे। वहीं, दूसरी पारी में 164 रन बनाये थे। इस तरह मेंडिस सातवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

कामिन्दु मेंडिस श्रीलंका की तरफ से आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले वानिन्दु हसरंगा और प्रभात जयसूर्या विजेता बन चुके हैं।

मेंडिस ने अवार्ड जीतने को लेकर कहा, "मैं आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने से बेहद खुश हूं, जिसे मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए प्रेरणा मानता हूं। इस तरह की मान्यता हमें प्रेरित करती है और हमें खिलाड़ियों के रूप में टीम, देश और प्रशंसकों के लिए अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करती है। मैं अन्य दो खिलाड़ियों के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं, जिन्हें मेरे साथ नामांकित किया गया था, मार्क अडेयर और मैट हेनरी, जिन्हें मैं उत्कृष्ट खिलाड़ी और अच्छा प्रतियोगी मानता हूं।"

महिला वर्ग में मैया बुशियर ने मारी बाजी

इंग्लैंड की मैया बुशियर को महिला वर्ग में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। बुशियर ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की T20I सीरीज में 55.75 की औसत से 223 रन बनाये थे और अपनी टीम की 4-1 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

मैया बुशियर ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने को लेकर कहा, "सबसे पहले उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे वोट दिया। मैं अपने परिवार और साथी और स्टाफ और टीम के साथियों की आभारी हूं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए मेरा समर्थन किया। मैं इस अवार्ड को जीतकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि कई और आने वाले हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications