ICC Annual Rakings Update: आईसीसी ने हर बार की तरह इस साल भी सालना रैंकिंग जारी कर दी है। सोमवार को जारी वार्षिक रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में दबदबा देखने को मिला है, जबकि वनडे और टी20 में भारतीय टीम का जलवा है। इस अपडेट में मई 2024 से अब तक खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत और पिछले दो वर्षों के मैचों को 50 प्रतिशत दर दी गई है।
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
2023 में भारत को फाइनल में हराकर डब्ल्यूटीसी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट की वार्षिक रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। हालांकि, कंगारू टीम की लीड 15 से घटकर 13 रह गई है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 126 रेटिंग हैं। वहीं दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर कब्जा जामने वाली इंग्लैंड टीम की रेटिंग 113 है। इंग्लिश टीम को यह फायदा अपनी पिछली चार सीरीज में से तीन जीतने के कारण हुआ है। वहीं दक्षिण अफ्रीका और भारत को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। दक्षिण अफ्रीका 111 रेटिंग के साथ तीसरे और भारत 105 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है।
टॉप 10 में बाकी टीमों की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है, उसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे हैं। वर्तमान में टेस्ट तालिका में केवल 10 टीमें रैंक की गई हैं। आयरलैंड को अगले 12 महीनों में रैंकिंग के लिए योग्य होने के लिए एक और टेस्ट खेलने की दरकार है, जबकि अफगानिस्तान को सूची में जुड़ने के लिए तीन और मैच खेलने होंगे।
वनडे में भारतीय टीम टॉप पर
फरवरी-मार्च में खेली चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने वाली भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार है। टीम इंडिया की रेटिंग भी अच्छी हो गई है, जो 122 से बढ़कर 124 है। दूसरे स्थान पर फेरबदल हुआ है और न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर कब्ज़ा जमा लिया है। कंगारू टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके बाद, श्रीलंका चौथे, पाकिस्तान पांचवें और दक्षिण अफ्रीका छठे स्थान पर है। अफगानिस्तान ने सातवें स्थान पर कब्जा जमाया है, वहीं इंग्लैंड आठवें, वेस्टइंडीज नौवें और बांग्लादेश दसवें स्थान पर है।
टी20 रैंकिंग में भी टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम टॉप पर बरकरार है। हालांकि, दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से उसकी लीड एक अंक घटकर 9 ही रह गई है। इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। श्रीलंका, पाकिस्तान (8) को पीछे छोड़ते हुए रैंकिंग में 7वें स्थान पर है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान अपने साथी एशियाई टीमों के बाद क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं।