सिडनी क्रिकेट ग्राउंडकोरोना वायरस की वजह से तमाम खेल गतिविधियों के साथ विश्वभर में हो रही क्रिकेट सीरीज भी प्रभावित हुई हैं। कोविड-19 के कारण सभी क्रिकेट सीरीज रद्द या स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में सभी क्रिकेट फैन अपने घर पर बैठकर क्रिकेट को काफी मिस कर रहे हैं। यही वजह है कि आईसीसी लगातार सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग तरह के चैलेंज लेकर आ रही है जिससे फैंस का मनोरंजन हो सके। इसी बीच आईसीसी ने एक और ट्वीट किया है।कोरोनावायरस के कारण घर पर बैठे फैंस काफी बोर हो रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया उनके मनोरंजन का एक माध्यम बना हुआ है और इससे वो अभी भी क्रिकेट और क्रिकेटर्स से जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में आईसीसी ने ट्विटर के जरिए ने इस ट्वीट के जरिए क्रिकेट फैंस से एक सवाल किया है। आईसीसी ने फैंस से पूछा है कि वो कौनसा मैच है जो उन्होंने आखिरी बार लाइव देखा था।ये भी पढ़ें: जोस बटलर की विश्व कप फाइनल की टी-शर्ट हुई नीलाम, जानें कितने में बिकी शर्टदेखें ट्वीटWhich is the last match you watched live? pic.twitter.com/nLbKMW0M8E— ICC (@ICC) April 8, 2020आईसीसी के यह ट्वीट जमकर वायरल हो रही है। फैंस लगातार इसका जवाब दे रहे है। आईसीसी की इस ट्वीट को कई बार रिट्वीट भी किया जा चुका है। फैंस इसके जरिए अपनी क्रिकेट की यादों को ताजा कर रहे हैें और बता रहे हैं कि उन्होंने आखिरी बार कौन सा मैच लाइव देखा था।बता दें, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5 हजार से ज्यादा हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी 100 के पार है। ऐसे में लॉकडाउन के बीच देश के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं और अपना समय बिता रहे हैं। कई भारतीय खिलाड़ी भी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब सक्रिय हैं।