सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर की वीडियो साझा कर आईसीसी ने फैंस से पूछा अहम सवाल

आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर
आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर

हालिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बल्लेबाजों द्वारा कुछ अनोखे शॉट्स देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और इंग्लैड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का भी नाम शामिल है जिन्होंने कुछ अविश्वसनीय शॉट खेले। आईसीसी (ICC) ने इन दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है और फैंस से एक सवाल पूछा है।

सूर्यकुमार और जोस बटलर दोनों ही इस वर्ल्डकप में शानदार फॉर्म में दिखे और कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं। दोनों ने ही बल्लेबाजी करते समय एक शॉट खेला जो कि आपस में काफी मिलता जुलता था। इस अनोखे शॉट की वीडियो ही आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

आईसीसी ने जो वीडियो शेयर की उसमें दोनों ही बल्लेबाज स्टंप्स की बाईं तरफ जाकर और थोड़ा झुककर अपने पीछे की तरफ शॉट खेला। क्रिकेट में इस तरह के शॉट कम ही देखने को मिलते हैं। आईसीसी ने वीडियो शेयर कर लिखा ,

सूर्यकुमार यादव या जोस बटलर, किसने यह बेहतर किया?

आईसीसी की इस पोस्ट पर फैंस दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। जहां ज्यादातर फैंस सूर्यकुमार का शॉट बेहतर बता रहे हैं, वहीं कुछ फैंस जोस बटलर का नाम भी ले रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि बेशक सूर्या ने यह बेहतर तरीके से किया है। जोस शॉट इसलिए खेल पाए क्योंकि बॉल उसी स्लॉट में गिरी थी लेकिन सूर्यकुमार ने बिल्कुल अलग लाइन की गेंद पर यह शॉट खेला। सूर्यकुमार ने नामुमकिन को मुमकिन बनाया। अगर इसी लाइन पर बटलर को गेंद मिली होती तो वो कभी यह शॉट नहीं मारते।

वहीं इस मौके पर कुछ फैंस एबी डीविलियर्स को भी याद कर रहे हैं। उनका कहना है कि भले ही अब खिलाड़ी कितने भी यूनिक शॉट खेलें लेकिन इसकी शुरुआत करने वाले और इनके मास्टर तो मिस्टर 360 डिग्री एबी डीविलियर्स ही हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now