ICC ने प्रमुख लीग पर लगाया बैन, सचिन तेंदुलकर का भी है खास कनेक्शन; जानें पूरा मामला 

नेशनल क्रिकेट लीग की ट्रॉफी देते हुए सचिन तेंदुलकर (Photo Credit_X/@NCL_Cricket)
नेशनल क्रिकेट लीग की ट्रॉफी देते हुए सचिन तेंदुलकर (Photo Credit: X/@NCL_Cricket)

ICC banned National Cricket League USA: विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल यानी आईसीसी ने एक बड़ा फैसला किया है। दुनिया भर के क्रिकेट को कंट्रोल करने वाली आईसीसी ने सोमवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका क्रिकेट में होने वाली नेशनल क्रिकेट लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है। क्रिकेट जगत में पिछले कुछ सालों में अमेरिका क्रिकेट ने अपनी मजबूती स्थापित की है और धीरे-धीरे क्रिकेट में अपनी जड़े मजबूत करता जा रहा है।

क्रिकेट पटल पर धीरे-धीरे अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे अमेरिका क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि आईसीसी ने वहां की लीग को बैन कर दिया। आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र लिखकर बताया कि वे इस लीग के भविष्य में होने वाले संस्करणों को मंजूरी नहीं देंगे।

अमेरिका की लीग पर आईसीसी ने लगाया बैन

अमेरिका की इस लीग को बैन करने के पीछे वहां की प्लेइंग-11 खास मुद्दा है। जहां आईसीसी की तरफ से बताया गया है कि इस लीग में प्लेइंग-11 के नियमों का पालन नहीं किया गया है। यहां हर एक टीम में कम से कम 7 अमेरिकी खिलाड़ी होने चाहिए थे। लीग शुरू होने से पहले ही अधिकारियों को जानकारी दी गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लीग में विदेशी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अमेरिका के इमिग्रेशन नियमों को तोड़ा गया है।

सचिन तेंदुलकर का भी है लीग से खास नाता

विश्व के सबसे बड़े सुपरपावर अमेरिका क्रिकेट टीम का खास प्रभाव नहीं है। लेकिन यहां पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ सालों से काफी प्रयास किए गए हैं। यूएसए की इस लीग के साथ तो भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी कनेक्शन है। क्रिकेट के भगवान इस लीग के ओनरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं। खुद सचिन ने इसका ऐलान करते हुए कहा था कि क्रिकेट मेरे जीवन का सबसे बड़ा सफर रहा है और मैं अमेरिका में इस खेल के लिए ऐसे रोमांचक समय में नेशनल क्रिकेट लीग से जुड़कर खुश हूं।

अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग ने सचिन तेंदुलकर के साथ ही विश्व क्रिकेट के अन्य दिग्गजों को भी अपने साथ जोड़ा है। विवियन रिचर्ड्स, वसीम अकरम, सुनील गावस्कर, जहीर अब्बास, दिलीप वेंगसरकर, मोईन खान और वेंकटेश प्रसाद जैसे कई बड़े दिग्गज जुड़े हुए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications