Devon Thomas five year ban: गुरूवार को आईसीसी ने वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज बल्लेबाज डेवोन थॉमस को एक बड़ा झटका देते हुए उन्हें सभी प्रकार के क्रिकेट से पांच साल के लिए पूरी तरह से बैन कर दिया है। दरअसल, थॉमस पर श्रीलंका क्रिकेट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियन प्रीमियर लीग के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता से संबंधित सात मामलों के उल्लंघन का आरोप था, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया।
डेवोन थॉमस को मई, 2023 में भ्रष्टाचार के सात आरोपों के साथ निलंबित कर दिया गया था। इन आरोपों में उनके द्वारा मैच फिक्स करने में योगदान देने का आरोप भी शामिल था। थॉमस पर लगे सात आरोपों में से चार आरोप श्रीलंका क्रिकेट (SLC) भ्रष्टाचार विरोधी संहिता से, दो आरोप कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) संहिता से और एक आरोप अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) संहिता से था। अनुभवी कैरिबियाई बल्लेबाज ने इन सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
इसी वजह से डेवोन थॉमस को आईसीसी द्वारा 5 साल के लिए सभी प्रकार के क्रिकेट से बैन कर दिया है। उनके इस बैन के अवधि की शुरुआत मई 2023 से है, जब उन्हें सात आरोपों के बाद आईसीसी द्वारा निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, आईसीसी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में इस बैन को 'अपात्रता की अवधि' कहते हुए यह कहा है कि उनके बैन की अवधि में से अंतिम 18 महीने की अवधि की कटौती की जाएगी।
2023 में आईसीसी ने डेवोन थॉमस को निलंबित करते हुए कहा था कि थॉमस पर लंका प्रीमियर लीग, अबू धाबी टी10 और कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उनके आचरण से संबंधित आरोप लगे थे। उनमें से सबसे गंभीर आरोप लंका प्रीमियर लीग 2021 में उनके द्वारा 'मैच फिक्स करने का प्रयास' था। बता दें कि, थॉमस ने उस सीजन कैंडी वॉरियर्स के लिए सिर्फ एक मैच खेला था, जिसके संबंध में उन पर मैच फिक्स करने का आरोप लगा था।
आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया, "अंतरराष्ट्रीय और पेशेवर घरेलू/फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के बाद डेवोन ने कई भ्रष्टाचार विरोधी शिक्षा सत्रों में भाग लिया। इसलिए उन्हें पता था कि भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत उनके दायित्व क्या थे, लेकिन फिर भी वह तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी लीगों में इन दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे। इसीलिए, यह प्रतिबंध उचित है और इससे खिलाड़ियों और भ्रष्टाचारियों को एक कड़ा संदेश जाना चाहिए कि हमारे खेल को भ्रष्ट करने के प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा।"
डेवोन थॉमस के क्रिकेट करियर पर एक नजर
बता दें कि, 34 वर्षीय डेवोन थॉमस ने अपने क्रिकेट करियर में अधिकतर सीमित ओवरों का क्रिकेट ही खेला है। उन्होंने 2009 से लेकर 2022 तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक टेस्ट, 21 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसके अलावा, उन्होंने दुनिया की कई अलग-अलग टी20 लीगों में भी हिस्सा लिया है। उन्हें आखिरी बार मार्च 2023 में लीवर्ड आइलैंड्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था।