Champions Trophy 2025 schedule update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक बार फिर से होने जा रही है। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में इस इवेंट का आयोजन होना है। जिसका कार्यक्रम 11 नवंबर को जारी होना था, लेकिन शेड्यूल को लेकर चल रहे विवाद के बाद सोमवार को लाहौर में होने वाले इस आयोजन को आईसीसी ने रद्द करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर लाहौर में 11 नवंबर को औपचारिक ऐलान किया जाना था। लेकिन एक बार फिर से सस्पेंस खड़ा हो गया है। जिसमें टीम इंडिया के पाकिस्तान में जाने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। इसी वजह से आईसीसी के द्वारा इस दिन को शेड्यूल जारी करने के कार्यक्रम को फिलहाल के लिए कैंसल कर दिया गया है।
आईसीसी ने रद्द किया 11 नवंबर को शेड्यूल जारी करने का आयोजन
आईसीसी के द्वारा इस आयोजन को रद्द करने की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा,
"शेड्यूल की पुष्टि नहीं हुई है, हम अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर मेजबान और इसमें हिस्सा लेने वाले देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं। पुष्टि होने के बाद हम अपने सामान्य चैनलों के माध्यम से इसकी घोषणा करेंगे।"
करीब 8 साल के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस इवेंट की शुरुआत ड्राफ्ट शेड्यूल के आधार पर 19 फरवरी से होनी है, जिसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। आईसीसी ने शेड्यूल जारी करने का आयोजन इस टूर्नामेंट के 100 दिन बाकी रहने के अवसर की वजह से किया था। क्योंकि 11 नवंबर से 18 फरवरी तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में ठीक 100 दिन का समय शेष रह जाएगा। लेकिन अब इवेंट को टाल दिया गया है।
इस कार्यक्रम को रद्द करने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक अधिकारी के सूत्रों के हवाले से कहा गया,
"यह केवल ट्रॉफी टूर फ्लैग ऑफ और टूर्नामेंट/ब्रांडिंग लॉन्च था। इस इवेंट को लेकर अभी भी काम जारी है, हालांकि लाहौर में आउटडोर एक्टिविटीज के कारण इसे दोबारा शेड्यूल किया जा सकता है।"