आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में D/L मेथड के कारण दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। टीम अफ्रीका के लिए इस हार के साथ टूर्नामेंट की राह मुश्किल हो गई है साथ ही मैच के दौरान कप्तान एबी डीविलियर्स को फील्डिंग करते वक्त मांसपेशियों में खिचांव आ गया था, जिसके कारण उन्होंने तुरंत मैदान से बाहर जाना सही समझा, लेकिन बाद में वह फिर से फील्डिंग करते दिखे थे। एबीडी की चोट के बारे में दक्षिण अफ़्रीकी कोच ने मैच के बाद कहा था, 'हां उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया है और हमारी मेडिकल टीम इस चोट पर नजर बनाये हुए है। मैं मेडिकल टीम के कहने से पहले कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा। चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि एबीडी रविवार को होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। वह टीम की जरूरत के लिए मैदान में कभी भी उतर सकते है और अभी हमे उनकी बहुत जरूरत है।' यह भी पढ़ें : वीडियो : एबी डीविलियर्स वन-डे करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए दक्षिण अफ़्रीकी कोच ने डीविलियर्स की चोट के बारे में बताया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार से टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। ख़राब बल्लेबाजी के कारण टीम ने यह मुकाबला D/L मेथड के जरिए 19 रनों से गवां दिया। डीविलियर्स इस मुकाबले में अपने क्रिकेटिंग करियर में पहली बार पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी में डीविलियर्स का फॉर्म में रहना उनकी टीम के लिए बेहद अहम है। बल्लेबाजी में ख़राब प्रदर्शन के बाद डीविलियर्स को फील्डिंग करते वक्त चोट भी आई थी, जिसकी पुष्टि अब खुद प्रोटीज कप्तान ने की है। उन्होंने कहा, 'मांसपेशियों का खिंचाव अब बिलकुल ठीक है। थोडा बहुत खिंचाव है, लेकिन कल चेकअप के बाद वह भी जल्द ही ठीक हो जाएगा। यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।' दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने अपने चोट के बारे में जानकारी देकर टीम के लिए होने वाले मुकाबले के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीदें बढ़ा दी है। टीम का अगला मुकाबला भारतीय टीम से रविवार, 11 जून को होगा । दक्षिण अफ्रीका ने खेले गए दो मुकाबलों में एक में जीत तो एक में हार का सामना किया है। टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना जरुरी है। एबी डीविलियर्स की कप्तानी में टीम इस मैच को जीत कर अपना स्थान सेमीफाइनल के लिए पक्का करना चाहेगी।