भारत के अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स को रनआउट करके क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी फुर्ती की ओर आकर्षित किया। धोनी ने डीविलियर्स को रनआउट करके साबित किया कि मौजूदा समय में वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। उनकी फुर्ती के सामने बल्लेबाज को घबराने की जरुरत है, नहीं तो डीविलियर्स के जैसे उन्हें पवेलियन जाना पड़ेगा। धोनी द्वारा डीविलियर्स को रनआउट करने का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को केनिंगटन ओवल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप बी का महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को अपना बैग पैक करके स्वदेश लौटना पड़ेगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका को ओपनर्स क्विंटन डी कॉक (53) और हाशिम अमला (35) ने 78 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी ओपनर्स को कम रन के अंतराल में पवेलियन लौटाया। मैच का रोमांच तब बढ़ गया जब महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स को रनआउट कर दिया। दरअसल, कॉक और अमला के विकेट के बाद डीविलियर्स (16) पर फाफ डू प्लेसी (36) के साथ बड़ी साझेदारी करके प्रोटियाज पारी को संवारने की जिम्मेदारी थी। प्रोटियाज कप्तान डीविलियर्स अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए और यह दर्शाया कि लंबी पारी खेलने के इरादे से क्रीज पर आए हैं। यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका फाफ और डीविलियर्स ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए विकेट के बीच में अच्छी दौड़ लगा रहे थे। हालांकि, पारी के 29वें ओवर में एबीडी को लंबी चाल चलकर पवेलियन लौटना पड़ा क्योंकि वो धोनी की फुर्ती से हार चुके थे। हुआ यूं कि फाफ स्ट्राइक पर थे। जडेजा ने ओवर की दूसरी गेंद फ्लैट गेंद डाली, जिस पर बल्लेबाज ने पॉइंट की दिशा में हलके हाथों से शॉट खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। डीविलियर्स पहले रन लेने के लिए असहज लगे, लेकिन फिर उन्होंने एक रन लेने का फैसला किया। पॉइंट पर मुस्तैद हार्दिक पांड्या ने मौके का फायदा उठाते हुए धोनी को थ्रो किया और विकेटकीपर ने अपना सर्वश्रेष्ठ किया। एबीडी ने हालांकि, डाइव लगाकर अपने आप को सुरक्षित करने का पूरा जोर लगाया, लेकिन धोनी की फुर्ती के आगे उनकी एक न चली। मैदानी अंपायर ने थर्डमैन को फैसला रेफेर किया। कई रीप्ले के बाद डीविलियर्स को आउट करार दिया गया।