दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका

भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन के पास रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप बी के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने का शानदार मौका है। वो आईसीसी टूर्नामेंट में 1,000 रन पूरे करने से केवल 32 रन दूर हैं। 'गब्बर' के नाम से मशहूर धवन अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 32 रन या उससे अधिक की पारी खेलते हैं तो आईसीसी के वन-डे टूर्नामेंट में वो ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले छठें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। याद हो कि आईसीसी के वन-डे टूर्नामेंट्स में वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। धवन से पहले आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट में एक हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच भारतीय बल्लेबाज इस प्रकार हैं; सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह। बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय टीम की तरफ से टॉप स्थान पर है। उन्होंने 2,718 रन बनाए हैं। इसके बाद प्रिंस ऑफ़ कोलकाता सौरव गांगुली का नाम आता है जिन्होंने 1671 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर 'द वॉल' राहुल द्रविड़ का नंबर आता है, जिनके नाम 1487 रन दर्ज हैं। चौथे और पांचवें स्थान पर वीरेंदर सहवाग व युवराज सिंह के नाम शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः 1232 और 1069 रन बनाए हैं। शिखर धवन फ़िलहाल शानदार फॉर्म में हैं और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में इस उपलब्धि को जरुर हासिल करना चाहेंगे। यह भी पढ़ें : शिखर धवन ने शतक के साथ-साथ लगाई कीर्तिमानों की झड़ी कोहली से पहले उपलब्धि हासिल करने का मौका शिखर धवन के पास भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली से आगे निकलने का शानदार मौका हैं। शिखर धवन ने आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट्स के 15 मैचों में 968 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली ने 27 मैचों में 939 रन बनाए हैं। अभी तक शिखर धवन ने वनडे करियर में 78 मैच खेले हैं और इस में उन्होंने 3283 रन बनाए हैं। एक बात तो साफ है कि अपने कुल रनों का 30 प्रतिशत शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में बनाए हैं। शिखर धवन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने वन-डे करियर का 10वां शतक जमाया था। हालांकि, टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी थी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now