ICC CT 2017 : पाक ने वहाब रियाज़ की जगह रुमान रईस को शामिल किया

तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ की एड़ी में चोट लगने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने 25 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुमान रईस को उनके विकल्प के रूप में शामिल किया है। रियाज़ को भारत के खिलाफ एजबेस्टन में गेंदबाजी करने के दौरान चोट लगी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी की तकनीकी समिति से रईस को शामिल करने की इजाजत मांगी जो स्वीकार कर ली गई। टीम में चुने जाने के बाद रईस ने कहा, 'मुझे टीम में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका मिला है। मैं अभी तक सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच खेल सका हूं, लेकिन अब मेरा ध्यान अधिक मैचों में खेलकर शानदार प्रदर्शन करने पर टिका है।' रईस को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने का मौका मिला था। तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि भारत ने अपनी योजनाओं का अच्छे से इस्तेमाल किया जबकि पाकिस्तान वहां पिछड़ गई। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी मैचों में पाक टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। रईस को भले ही विराट कोहली और एमएस धोनी के सामने गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला हो, जिन्हें वह आधुनिक क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका जरुर मिलेगा। रईस ने कहा, 'मैं हमेशा शीर्ष बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना चाहता हूं। अब एबी डीविलियर्स को गेंदबाजी करना चाहता हूं जो खतरनाक बल्लेबाज हैं।' यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ टूर्नामेंट से बाहर हुए रईस को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला तो वन-डे इंटरनेशनल में उनका डेब्यू भी होगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 42 लिस्ट ए मैचों में 5 के नीचे की इकॉनमी रखते हुए 64 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ चोटिल होने से पहले रियाज़ ने 8।4 ओवर के गेंदबाजी स्पेल में 87 रन खर्च किये थे, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी बना। स्कैनस करने के बाद पता चला कि रियाज़ के लिगामेंट में चोट है और उन्होंने ठीक होने में कुछ सप्ताहों का समय लगेगा।