भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि कर दी है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन खेलेंगे। कोहली ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी को बाहर करने का कोई सही कारण नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव की वापसी के सवाल पर कोहली ने कहा, 'देखिए हमने अभ्यास मैच में कई खिलाड़ियों को मौका दिया। बांग्लादेश के खिलाफ सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसका मतलब ये नहीं कि बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से पिछले मैच में आर अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मुझे उन्हें बदलने का कोई वाजिब कारण नहीं दिखता। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश के खिलाफ इसमें बदलाव करने की कोई जरुरत है।' यह भी पढ़ें : ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: भारतीय टीम के पास पहले स्थान पर पहुंचने का मौका याद हो कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले गए अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 240 रन के विशाल अंतर से हराया था। उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी क्रम को ढहाते हुए 6 विकेट आपस में बांटे थे। बांग्लादेश की टीम महज 84 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच में उमेश यादव ने तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वो एक भी विकेट नहीं ले सके थे जबकि बहुत रन खर्च किए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने अपने अनुभवी ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया। अश्विन ने निराश नहीं किया और अफ्रीका के खिलाफ 43 रन देकर एक विकेट चटकाया। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 15 जून को सेमीफाइनल मैच एजबेस्टन में खेलना है। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा पहले ही कह चुके हैं कि उनकी टीम की उम्मीदें बहुत बढ़ी हुई हैं और भारत के खिलाफ वो शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। भारत के लिए अश्विन को मौका देना सही होगा क्योंकि बांग्लादेश की टीम में 3 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अश्विन इन पर हावी हो सकते हैं।