ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: भारतीय टीम के पास पहले स्थान पर पहुंचने का मौका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में हुए बड़े उलटफेरों के बाद अब आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग की टॉप टीमों में सिर्फ भारत और इंग्लैंड की ख़िताब की दावेदारों में शामिल है। इनके अलावा छठे नंबर पर मौजूद बांग्लादेश और आठवें नंबर पर मौजूद पाकिस्तान ने सभी को हैरान करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वैसे रैंकिंग में फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका ही 119 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है, लेकिन अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीतने में कामयाब होती है, तो फिर वो दक्षिण अफीका को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुँच सकती है। हालांकि फाइनल में अगर भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतती है, तो फिर उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना होगा। इंग्लैंड को फाइनल में हराने पर भारतीय टीम नंबर 1 टीम बन जाएगी। अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाब होता है, तो वो श्रीलंका को पीछे छोड़कर सातवें स्थान पर पहुँच जाएंगे। बांग्लादेश की टीम अगर उलटफेर का सिलसिला जारी रखते हुए अगर ख़िताब पर कब्ज़ा करती है , तो उन्हें अंकों का फायदा होगा लेकिन वो छठे स्थान पर ही रहेंगे। इंग्लैंड की टीम अगर बांग्लादेश को हराकर खिताब जीतेगी, तो वो भारत को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुँच जाएंगे। हालांकि फाइनल में भारत को हराने पर इंग्लैंड चौथे स्थान पर ही रहेगी। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है और वहां 5-0 की जीत से टीम रैंकिंग में अपना पहला स्थान पक्का कर लेगी, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी हार भारत को नुकसान पहुंचा सकता है। आने वाले दिनों में फ़िलहाल और कोई एकदिवसीय सीरीज नहीं होनी है जो रैंकिंग पर असर डाले, इसी वजह से भारत के पास ये सुनहरा मौका है कि वो पहले स्थान पर कब्ज़ा जमायें।

रैंक टीम पॉइंट्स
1 दक्षिण अफ्रीका 119
2 ऑस्ट्रेलिया 117
3 भारत 117
4 इंग्लैंड 114
5 न्यूजीलैंड 111
6 बांग्लादेश 95
7 श्रीलंका 93
8 पाकिस्तान 91
9 वेस्टइंडीज 77
10 अफ़ग़ानिस्तान 54
11 ज़िम्बाब्वे 46
12 आयरलैंड 41
Edited by Staff Editor