ICC एकदिवसीय रैंकिंग: कगिसो रबाडा गेंदबाजों में पहले स्थान पर पहुंचे, एबी डीविलियर्स टॉप बल्लेबाज

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड ने इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया, लेकिन इसके बावजूद रैंकिंग में वो पांचवें स्थान पर ही हैं। हालांकि उन्हें दो अंकों का फायदा हुआ है और अब वो चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड से सिर्फ 2 अंक पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी भी पहले स्थान पर काबिज़ है, लेकिन उन्हें सीरीज हारने के कारण 1 अंक का नुकसान हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही आठों टीमें टूर्नामेंट के दौरान अपने रैंकिंग में सुधार करना चाहेगी। भारतीय टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर है और उनके पास पहले स्थान पर जाने का मौका रहेगा। बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अभी भी पहले स्थान पर बरक़रार हैं। टॉप 20 में सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के ही हैं। डीविलियर्स के अलावा क्विंटन डी कॉक (दो स्थान के फायदे से चौथे), फाफ डू प्लेसी (एक स्थान के नुकसान से पांचवें) और हाशिम अमला (एक स्थान के फायदे से 10वें) टॉप 10 में शामिल हैं। टॉप 20 में भारत की तरफ से विराट कोहली (तीसरे), रोहित शर्मा (12वें), एमएस धोनी (13वें) और शिखर धवन (15वें) मौजूद हैं। टॉप 20 में इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो (डेविड वॉर्नर दूसरे और स्टीव स्मिथ 11वें), इंग्लैंड के चार (जो रूट पांचवें, एलेक्स हेल्स 16वें और इयोन मॉर्गन एवं जोस बटलर संयुक्त 17वें), पाकिस्तान के दो (बाबर आज़म सातवें और मोहम्मद हफीज 20वें), न्यूजीलैंड के तीन (मार्टिन गप्टिल सातवें, केन विलियमसन नौवें और रॉस टेलर 14वें) और बांग्लादेश के एक बल्लेबाज (तमीम इक़बाल 19वें) मौजूद हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 4 स्थान के जबरदस्त फायदे से पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 20 में रबाडा के अलावा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर दूसरे और डेल स्टेन 18वें स्थान पर हैं। टॉप 20 में भारत की तरफ से अक्षर पटेल 11वें, अमित मिश्रा 13वें और रविचन्द्रन अश्विन 18वें स्थान पर हैं। हालांकि अक्षर और अमित मिश्रा भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं हैं। टॉप 20 में इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो (मिचेल स्टार्क तीसरे और जोश हेज़लवुड पांचवें), इंग्लैंड के तीन (क्रिस वोक्स सातवें, आदिल राशिद 20वें और लियम प्लंकेट 7 स्थान के फायदे से 16वें), न्यूजीलैंड के तीन (ट्रेंट बोल्ट छठे, मिचेल सैंटनर 10वें और मैट हेनरी 11वें), बांग्लादेश के तीन (शाकिब अल हसन नौवें, मशरफे मोर्तज़ा 14वें और मुस्ताफिज़ुर रहमान 15वें) मौजूद हैं। वेस्टइंडीज और अफ़ग़ानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रही है और उनके कुल मिलाकर तीन गेंदबाज (सुनील नारेन चौथे, जेसन होल्डर 17वें और मोहम्मद नबी आठवें) टॉप 20 में शामिल हैं। पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज टॉप 20 में शामिल नहीं है। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी टॉप पर हैं। भारत के कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं हैं। दूसरे स्थान पर मोहम्मद हफीज़, तीसरे स्थान पर मोहम्मद नबी, चौथे स्थान पर एंजेलो मैथ्यूज, पांचवें स्थान पर जेम्स फॉकनर, छठे स्थान पर मिचेल मार्श, सातवें स्थान पर बेन स्टोक्स, आठवें स्थान पर जेसन होल्डर, नौवें स्थान पर क्रिस वोक्स और 10वें स्थान पर मोइन अली मौजूद हैं। रविन्द्र जडेजा के पास टॉप 10 में आने का अच्छा मौका रहेगा। टीम रैंकिंग:

रैंक टीम पॉइंट्स
1 दक्षिण अफ्रीका 122
2 ऑस्ट्रेलिया 118
3 भारत 117
4 न्यूजीलैंड 114
5 इंग्लैंड 112
6 बांग्लादेश 93
7 श्रीलंका 93
8 पाकिस्तान 88
9 वेस्टइंडीज 79
10 अफ़ग़ानिस्तान 52
11 ज़िम्बाब्वे 46
12 आयरलैंड 41
टॉप 10 बल्लेबाज:
रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) 874
2 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 871
3 विराट कोहली (भारत) 852
4 क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) 776
5 जो रूट (इंग्लैंड) 772
6 फाफ डू प्लेसी (दक्षिण अफ्रीका) 765
7 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 762
8 बाबर आज़म (पाकिस्तान) 762
9 केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 742
10 हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) 734
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 724
2 इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) 722
3 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 701
4 सुनील नारेन (वेस्टइंडीज) 690
5 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 684
6 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 683
7 क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) 645
8 मोहम्मद नबी (अफ़ग़ानिस्तान) 622
9 शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 620
10 मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) 617
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications