भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह की जमकर तारीफ की है। चैम्पियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कोहली ने कहा कि इस मैच को युवराज सिंह ख़ास बना देंगे। ज्ञात हो कि युवी ने पाक के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था और कोहली दूसरे छोर पर खेल रहे थे। कोहली ने कहा "युवराज ने दो विश्वकप में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब प्राप्त किया है और दोनों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। निश्चित रूप से यह ख़ास है। अपने जीवन में व्यक्तिगत रूप से उन्होंने बड़े संघर्ष जीते हैं. यह उनकी क्षमता और व्यक्तित्व को दर्शाता है। मैं उन्हें कल और आगे आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। आशा करता हूं कि कल के मैच को वे हमारे लिए विशेष बना देंगे।" युवराज सिंह अभी अपने 300 वन-डे के आंकड़े से 2 मैच दूर है। इस विषय में पूछने पर कोहली ने कहा "निश्चित रूप से यह एक शानदार उपलब्धि है और देश के लिए इतने मैच खेलने के लिए आपमें अच्छे कौशल और प्रतिभा की जरूरत होती है। देश के लिए मैच जीतने की उनकी क्षमता पर कभी किसी को शक नहीं रहा है। कल बड़ा मैच भी है इसलिए उनके 300 वें मैच को हम एक अतिरिक्त प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करना चाहेंगे।" वीडियो: पाकिस्तान के खिलाफ युवराज सिंह की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में युवराज सिंह ने आते ही छक्के-चौकों की बारिश करते हुए देखते ही देखते अर्धशतक बना दिया। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हुए 32 गेंदों में 53 रन बनाए। बारिश से प्रभावित इस मैच को भारत ने 124 रनों के बड़े अंतर से जीता। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का मैच एक प्रकार से क्वार्टरफाइनल की तरह ही है. जीतने पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और हारने की सूरत में उन्हें वापस स्वदेश लौटना होगा।