महेंद्र सिंह धोनी अभी भी विश्व स्तरीय विकेटकीपर : एमएसके प्रसाद

जून में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को भारतीय टीम का चयन हो गया है। अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे नए रेवन्यू मॉडल विवाद के बाद भारतीय टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की अटकले लगाई जा रही थी। विवाद के चलते 25 अप्रैल को होने वाले भारतीय टीम के चयन को भी रोक दिया गया था लेकिन प्रबंधक समिति के कड़े आदेश के बाद आज बीसीसीआई ने भारतीय टीम के चयन पर मुहर लगा दी। चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव न करते हुए टीम को संतुलित रखा है। इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर भी चयनकर्ताओं ने चयन को तवज्जो नहीं दी है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद कई युवा खिलाडियों पर सबकी नजरें बनी हुई थी लेकिन चयनकर्ताओं ने अनुभव पर भरोसा जताते हुए टीम का चयन किया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, सुरेश रैना, गौतम गंभीर जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी वापसी की राह देख रहे थे लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने नए व शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज खिलाडियों के चयन न होने पर कहा कि जिस टीम को हमने चुना है उस टीम के सभी ख़िलाड़ी शानदार फॉर्म में है और सभी ने पिछले कुछ सालो से भारतीय टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में हमें ऋषभ पन्त ने काफी प्रभावित किया है लेकिन टीम में उनका स्थान नही बन पा रहा था। हमारी नजर उनपर लगातार बनी हुई है और वह भारत के लिए भविष्य में उपलब्ध हो सकते है। महेंद्र सिंह धोनी के बारे में चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा "वे अभी भी विश्व के श्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और अमूल्य है। विराट कोहली को दिशा दिखाने के लिए वे श्रेष्ठ हैं।" गौरतलब है कि ऋषभ पंत को भी चैम्पियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के तौर पर लेने की अटकलें लगाई गई थी। आगे उन्होंने कहा "बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ साथ उनका अनुभव ही टीम के लिए लाभदायक होता है। उनके चयन पर सवाल उठाना किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए अच्छा नही होता। धोनी का अनुभव ही भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बनाता है। धोनी के साथ साथ भारतीय टीम में गठित सभी ख़िलाड़ी शानदार फॉर्म में है। हम आशा करते है यह भारतीय टीम अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान में उतरे और इतिहास को फिर से दोहराए।" कुलदीप यादव के लिए प्रसाद ने कहा कि टीम में दो दिग्गज स्पिनर पहले से मौजूद है। अश्विन और जडेजा, जिन्होंने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। अश्विन को आईपीएल और कुछ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था लेकिन वह शानदार फॉर्म में है। दिग्गज और अनुभव स्पिनर होने के कारण उनका चयन कुलदीप यादव से पहले हुआ है। जडेजा टीम के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका में है। प्रसाद ने आगे दिग्गज खिलाडियों के आईपीएल में प्रदर्शन के बारे में कहा कि हमने अपना चयन आईपीएल के तर्ज पर नही किया है। भारतीय टीम के लगातार प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस टीम का गठन किया गया है। टीम: विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications