आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी, 2031 तक के सभी टूर्नामेंट्स का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 से लेकर 2031 तक के सभी टूर्नामेंट्स का ऐलान कर दिया है। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप और मेंस टी20 वर्ल्ड कप का और विस्तार किया जाएगा। वहीं क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी की एक बार फिर से वापसी हो रही है। 2017 के बाद से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है।

अगर मेंस वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो 2027 और 2031 के संस्करण में 14 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और कुल मिलाकर 54 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 20 टीमों का कर दिया जाएगा। 2024, 2026, 2028 और 2030 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल मिलाकर एक टूर्नामेंट में 55 मुकाबले होंगे।

ये भी पढ़ें: मिताली राज के मुताबिक भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के अनुभव के लिए मेंस टीम से बात करनी चाहिए

चैंपियंस ट्रॉफी की अगर बात करें तो 2025 और 2019 के संस्करण में कुल आठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। वहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 2025, 2027 और 2029 में खेला जाएगा। आईसीसी वुमेंस इवेंट के शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है और इसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप का विस्तार हुआ है।

मेंस वर्ल्ड कप में लागू होगा 2003 का फॉर्मेट

मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के फॉर्मेट की बात करें तो इसमें सात-सात टीमों के दो ग्रुप होंगे। दोनों ग्रुप में से टॉप की तीन-तीन टीमें सुपर 6 स्टेज में जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। ठीक यही फॉर्मेट 2003 के वर्ल्ड कप में भी था।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप होंगे। हर ग्रुप में से टॉप-2 टीमें सुपर 8 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल के नॉकआउट मुकाबले और फाइनल खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली बार की ही तरह दो ग्रुप होंगे।

2024 से 2031 तक का पूरा शेड्यूल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

आईसीसी का 2031 तक का पूरा शेड्यूल

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications