T20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए हुई बड़ी घोषणा, आईसीसी ने कैरेबियाई स्‍थानों की पुष्टि की

टी20 वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी (Photo Courtesy - Twitter)
टी20 वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी (Photo Courtesy - Twitter)

आईसीसी (ICC) ने वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए कैरेबियाई स्‍थानों की पुष्टि कर दी है। आईसीसी ने पहले ही अमेरिका के तीन स्‍थानों की पुष्टि की थी, जिसमें डलास, फ्लोरिडा और न्‍यूयॉर्क को मेजबानी मिली थी।

वेस्‍टइंडीज के स्थानों में एंटीगा और बारबूडा, बारबाडोस, डॉमिनिका, गयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडाइन्‍स, त्रिनिदाद एंड टोबागो शामिल हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून तक होगा, जिसमें 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी।

दो मेजबान देशों को सीधे क्वालिफिकेशन मिला है। वहीं टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 की टॉप आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली। आखिरी टी20 वर्ल्‍ड कप में टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग के आधार पर अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश को एंट्री मिली। आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड और पापुआ न्‍यू गिनी ने क्वालीफायर्स के जरिये अपना स्‍थान पक्‍का किया। अब अमेरिका क्‍वालीफायर, एशिया क्‍वालीफायर और अफ्रीका क्‍वालीफायर के जरिये पांच स्‍थानों के लिए टीमें तय होंगी।

आईसीसी के प्रमुख कार्यकारी ज्‍योफ एलार्डिस ने स्‍थानों के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम सात कैरेबियाई स्‍थानों की घोषणा करके खुश हैं, जो आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के मैचों की मेजबानी करेंगे। 20 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्‍पर्धा करेंगी। यह सभी स्‍थान मशहूर हैं और खिलाड़‍ियों व फैंस को शानदार अनुभव मिलेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वेस्‍टइंडीज तीसरे आईसीसी सीनियर पुरुष इवेंट का आयोजन करेगा। कैरेबियाई जमीन पर क्रिकेट फैंस को क्रिकेट का आनंद उठाने का अनोखा अनुभव मिलेगा। मैं क्रिकेट वेस्‍टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को धन्‍यवाद देता हूं, जिन्‍होंने हमारे खेल का समर्थन किया और लगातार प्रतिबद्धता दिखाई।'

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, 'यह उत्‍साहजनक पल है कि हम स्‍थानों की घोषणा कर रहे हैं। यह सबसे बड़ा टी20 वर्ल्‍ड कप होगा, जिसमें 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी और 55 मैच खेले जाएंगे। हमें विश्‍वास है कि सबसे बढ़‍िया टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन करेंगे।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now