आईसीसी की बड़ी गलती से भारतीय टीम बनी टेस्ट में नंबर 1, शाम में फिर से दूसरे स्थान पर खिसकी 

India v Australia - 1st Test: Day 3
India v Australia - 1st Test: Day 3

बुधवार को भारतीय फैंस काफी ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे और इसके पीछे मुख्य वजह आईसीसी (ICC) की एक गलती है। दोपहर में आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट जारी किया और उसमें भारत को टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर बता दिया। टीम इंडिया वनडे और टी20 में पहले से ही नंबर 1 स्थान पर थी और टेस्ट में भी नंबर 1 आने से, एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बन गई और फैंस भी काफी खुश थे। माना जा रहा था कि भारत की रैंकिंग में फायदा नागपुर टेस्ट के बाद हुआ, जिसमें टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन दिनों में ही एक पारी और 132 रनों से हरा दिया था।

बुधवार दोपहर की रैंकिंग के अनुसार, भारत 115 की रेटिंग के साथ टेस्ट में नंबर 1 स्थान पर था, जबकि ऑस्ट्रेलिया 111 अंक के साथ उसके बाद था। इसका मतलब था कि भारत आईसीसी रैंकिंग के अनुसार खेल के सभी प्रारूपों में नंबर 1 बन गया, जिसे टीम के लिए एक एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा गया। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया था, जिसमें कीवी टीम का 3-0 से सफाया किया था।

आईसीसी ने सुधारी अपनी गलती

शाम को आईसीसी ने अपनी गलती को ठीक किया और इसके बाद टीम इंडिया नंबर 2 पर खिसक गई और ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर आ गया, जो कि इससे पहले टॉप स्थान पर ही था। आईसीसी के सुधार के बाद, ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग के साथ टॉप पर है, जबकि टीम इंडिया 115 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष तीन मैचों में अगर भारतीय टीम का खेल इसी तरह रहा तो फिर टीम नंबर 1 के स्थान पर जा सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत जरूर चाहेगा कि सीरीज के साथ-साथ टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल किया जाए।

Quick Links