Bonus Point System ICC Test Championship: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का चक्र जून में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी साइकल को और भी रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी एक नए नियम को लागू करने पर विचार कर रही है। दरअसल, आईसीसी अप्रैल में होने वाली अहम बैठक में एक नए बोनस पॉइंट सिस्टम के नियम को लागू करने पर विचार कर सकती है। इसके तहत ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने में अधिक पॉइंट मिल पाएंगे।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में लागू होगा नया नियम!
मौजूदा समय में अगर कोई टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल होती है, तो उसे 12 अंक मिलते हैं। वहीं, मैच टाई होने पर दोनों टीमों में 6-6 अंक बांटे जाते हैं। वहीं, ड्रा होने की स्थिति में पर टीम को 4 अंक से संतोष करना पड़ता है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट की मानें, तो आईसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस पॉइंट देने पर विचार कर रही है।
आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'WTC शुरू होने से ही पारी की जीत पर बोनस पॉइंट देने जैसे मुद्दों पर लगातार चर्चा हो रही है। कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों के खिलाफ जीत हासिल करने पर उन्हें उतना रिवॉर्ड नहीं मिल रहा है। इसलिए इस तरह के विषय चर्चा का हिस्सा रहे हैं और इस पर फिर से विचार-विमर्श हो सकता है।'
बता दें कि आईसीसी की बैठक अप्रैल में होने वाली है और अगर उसमें इस नए बोनस पॉइंट वाले नियम पर मुहर लगती है, तो इससे टीमों को काफी फायदा होगा। पीटीआई की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने इसे एक अच्छी पहल बताया है।
उन्होंने कहा, 'अगर यह वास्तव में होता है तो यह एक अच्छा कदम है। इससे टीमों को नतीजों के लिए खेलने की प्रेरणा मिलेगी और हमें कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।' इसी के साथ जब कोई टीम विरोधी टीम को उसके घर पर जाकर हराएगी, तो तुझे एक्स्ट्रा पॉइंट मिलेंगे, जो कि पहले नहीं होता था।