भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच शुरू होने में बस कुछ घंटों का समय बाकी है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, दोनों ने अहमदाबाद की पिच को मैच से एक दिन पहले देखा और परखा।
इन दोनों कप्तानों से फाइनल मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच के बारे में पूछा गया। इस बारे में पैट कमिंस ने कहा,
"मुझे उम्मीद है कि फाइनल मैच के लिए पिच दोनों टीमों के लिए अच्छी होगी। दोबारा, मैं फिर से कहूंगा कि, मुझे ठीक से पिच पढ़ना नहीं आता है, लेकिन वह दिखने में ठोस लोग रही है, उन्होंने उसमें सिर्फ पानी डाला है, तो अब अगले 24 घंटे में देखते हैं, लेकिन यह दिखने में काफी अच्छी पिच लग रही है। हां, इस पिच का इस्तेमाल इस वर्ल्ड कप में पहले हुआ है। शायद, पाकिस्तान ने इस पिच पर खेला था।"
भारत और न्यूज़ीलैंड के सेमीफाइनल मैच से पहले बीसीसीआई के ऊपर पिच से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए थे, जो कि बाद में बेबुनियाद साबित हुए। लिहाजा, पिच बदलने वाले विवाद की बात पर कमिंस ने कहा,
"जाहिर तौर पर पिच दोनों टीमों के लिए एक ही होती है। हां, इसमें कोई शक नहीं है कि जब आप अपने ही देश में खेलते हैं तो उसका थोड़ा बहुत फायदा होता है, लेकिन हम यहां काफी क्रिकेट खेलते हैं। मुझे नहीं लगता कि इस वर्ल्ड कप में किसी भी मैदान पर टॉस का ज्यादा महत्व रहा है, इसलिए हम इस चीज के लिए तैयार हैं।"
वहीं, रोहित शर्मा से पूछा गया कि आपने कल (शुक्रवार) काफी ध्यान से पिच को देखा था, यह वही पिच है जिसपर पाकिस्तान के खिलाफ मैच हुआ था, लेकिन अब मौसम की स्थिति बिल्कुल बदल गई है, तो अब आप इस विकेट के बारे में क्या सोचते है। इस पर टीम इंडिया के कप्तान ने कहा,
"उस विकेट (पाकिस्तान के खिलाफ) पर बिल्कुल भी घास नहीं थी। इस पर थोड़ी घास है। वो विकेट इससे ज्यादा सूखी लग रही थी। मुझे लगता है कि यह पिच धीमी हो सकती है, लेकिन कल एक बार फिर देखना होगा। तापमान थोड़ा कम हुआ है, अब पता नहीं इसपर कितनी ओस आएगी, इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि टॉस मायने नहीं रखता। आपको जीतने के लिए अच्छा खेलना होगा।"