भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का सामने करने के लिए तैयार है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अजेय रहकर फाइनल तक पहुंची है। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत में दो मैच हारे जरूर थे, लेकिन उसके बाद दमदार वापसी की है। ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को एक शानदार मैच होने की उम्मीद है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस महामुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सभी पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब दिए। इसी बीच एक पत्रकार ने रोहित से महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिसके बाद रोहित को 2007 वाले धोनी की याद आ गई।
जानिये रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को लेकर क्या कहा?
दरअसल, पत्रकार ने पूछा कि आप 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे, उस वक्त धोनी टीम के कप्तान थे, तो उन्होंने फाइनल मैच से पहले अपनी टीम को कोई खास मैसेज दिया होगा, इस बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल है, आप कप्तान हैं, तो आप अपनी टीम को फाइनल मैच से पहले क्या मैसेज देंगे?
इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा,
"नहीं, ऐसा कुछ नहीं होगा। हम किसी चीज में कोई बदलाव नहीं करेंगे। हम अभी तक जैसे खेलते आए हैं, वैसे ही खेलते रहेंगे। कोई अलग मैसेज देने की जरूरत नहीं है। 2007 में मुझे नहीं लगता कि एमएस (धोनी) ने कोई अलग मैसेज दिया था। उस वर्ल्ड कप में हमने जिस तरह से शुरुआत की थी, उसी तरह से फाइनल भी खेला था। कोई खास भाषण जैसा कुछ नहीं होता। गेम के बारे में गेम से पहले साधारण बातें होती रहती हैं। उसके अलावा कोई और चीजों के बारे में बात नहीं होती है।"
2007 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला था।उस फाइनल मैच में रोहित ने 187.50 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 30 रनों की नाबाद और महत्वपूर्ण पारी खेली थी। मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब जीता था।