वर्ल्ड कप: इन 5 मौकों पर फेवरिट मानी जा रही टीम ने जीता खिताब

Enter caption

#4 वेस्टइंडीज़, 1979

Ad
Enter caption

दूसरे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज़ सबसे पसंदीदा टीम थी। साल 1979 में भी कैरिबियाई टीम ने अपने ग्रुप में टॉप किया था और एक भी मैच नहीं गंवाया था। क्लाइव लॉयड के दल ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान को 43 रन से हराया। इसके बाद फ़ाइनल में वेस्टइंजीज़ का सामना इंग्लैंड से हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कैरिबियाई टीम ने 286 रन बनाए। इसके जबाव में इंग्लैंड की पूरी टीम 194 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह वेस्टइंडीज़ ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया।

Ad

#3 ऑस्ट्रेलिया, 2007

Enter caption

उस दौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर थी और हर किसी को पूरी उम्मीद थी कि कंगारुओं के हाथों में लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी होगी। ऑस्ट्रेलिया 2000 दशक की सबसे मज़बूत टीम थी जिसे हराना एवरेस्ट को फतह करने जैसा था। वर्ल्ड कप 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया था और साल 2007 वर्ल्ड कप में भी ये अपराजेय टीम रही। सेमीफ़ाइनल में कंगारुओं ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया। इसके बाद फ़ाइनल में श्रीलंका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में श्रीलंकाई टीम महज़ 215 रन ही बना पाई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications