आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के पांचवें मुकाबले में नामीबिया टीम ने नेपाल को बुरी तरह हरा दिया। नामीबिया ने इस मैच में नेपाल को 86 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। पहले खेलते हुए नामीबिया ने 7 विकेट पर 275 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए नेपाल टीम ने 189 रन बनाए। इस तरह से नामीबिया ने एक आसान जीत हासिल की।
टॉस जीतकर नेपाल ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही भी साबित हुआ। नामीबिया के ओपनर बल्लेबाज ला कॉक 18 और लॉरेंस 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वॉन लिंजेन ने मोर्चा संभाल लिया और नेपाल के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। लिंजेन ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान इरेस्मस ने भी 53 रन बनाये। उनके अलावा लॉफ्टी ने भी कुछ देर क्रीज पर रूककर 40 रनों की पारी खेली। इस तरह से नामीबिया ने 7 विकेट पर 275 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। नेपाल के लिए राजबंशी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा सोमपाल कामी ने भी 2 विकेट अपने नाम किये। नेपाल की टीम के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना आसान काम नहीं था।
जवाब में खेलते हुए नेपाल उम्मीद के अनुसार शुरुआत करने में नाकाम रही। कुशाल भर्टेल पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 3 रन बनाए। उनके बाद आसिफ शेख के बल्ले से 7 रन आए। यहाँ से नेपाल की स्थिति खराब होती चली गई। कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। एक के बाद एक विकेट गिरते हुए नेपाल टीम 189 रनों के कुल स्कोर पर आउट होकर मैच हार गई। नामीबिया के लिए जेजे स्मिट, लुंगामेंनी और फ्रांस ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इन तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किये।