आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के छठे मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) ने नेपाल (Nepal) को 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए नेपाल की टीम 35.5 ओवर में 128 रन बनाकर आउट हो गई। जवाबी पारी में खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया।
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह फैसला सही भी साबित हुआ। नेपाल के ओपनर कुशल महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद देव खानल भी 10 रन बनाकर चलते बने। आसिफ शेख बेहतर शुरुआत करने में सफल रहे लेकिन वे इसे आगे तक लेकर नहीं जा पाए। आसिफ शेख 40 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। निचले क्रम से संदीप लामिचाने ने 22 रनों की पारी खेली और नेपाल की टीम 128 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गई। स्कॉटलैंड के लिए हमजा ताहिर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। मार्क वॉट ने भी 3 विकेट अपने नाम किये। गेविन मैन को भी 2 विकेट मिले।
जवाब में खेलते हुए कोएट्जर और मैकब्रिन ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इस बीच मैक ब्रिन 10 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कोएट्जर और कैलम मैकलियोड ने स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। मैकलियोड ने 29 गेंद में ही 64 रन की पारी खेली। कोएट्जर ने भी नाबाद 44 रन की पारी खेली। इस तरह स्कॉटलैंड ने 2 विकेट पर 130 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।