आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के पांचवें मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) ने ओमान (Oman) को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 7 विकेट पर 225 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड ने इस मुकाबले को एक गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट पर 226 रन बनाकर जीत लिया।
टॉस जीतकर ओमान ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन यह निर्णय गलत साबित हो गया। जतिंदर सिंह 9 रन के निजी सस्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद आए जीशान मकसूद ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह 16 रन बनाकर चलते बने। कश्यप प्रजापति दूसरे छोर पर खड़े रहे। खावर अली के 25 रन बनाकर आउट होने के बाद मोहम्मद नदीम ने बेहतरीन बैटिंग की। उधर कश्यप प्रजापति अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और 81 रन बनाकर आउट हुए। नदीम अर्धशतक पूरा कर 53 रनों के कुल स्कोर पर नाबाद रहे। नसीम ख़ुशी 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह ओमान ने 7 विकेट पर 225 रन का स्कोर बनाया। स्कॉटलैंड के लिए लीस्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड की खराब शुरुआत रही। 3 विकेट महज 21 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। यहाँ से रिची बेरिंगटन और जॉर्ज मुनसे ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की भागीदारी की। मुनसे 43 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बेरिंगटन फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। वह 73 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम से मार्क वॉट ने गिरते विकेटों के बीच डटकर बैटिंग की। वह 37 रन बनाकर नाबाद लौटे और स्कॉटलैंड ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल की। ओमान के लिए बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने 3-3 विकेट चटकाए।